उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: प्रयागराज के बॉर्डर सील, आवश्यक सेवाओं के वाहनों के आवागमन पर छूट - प्रयागराज ताजा समाचार

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी के चलते प्रयागराज से सटे एमपी का बॉर्डर सील कर दिया गया है. केवल आवश्यक सेवाओं के वाहनों के आवागमन पर छूट है.

lockdown news in prayagraj
प्रयागराज के बॉर्डर सील, आवश्यक सेवाओं के वाहनों के आवागमन पर छूट

By

Published : Mar 26, 2020, 7:39 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस से बचाव के कारण देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इसके चलते प्रयागराज से सटे एमपी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही 21 दिन के लॉकडाउन में सिर्फ खाने-पीने का कच्चा माल, दूध, तेल, राशन और बीमार लोगों की गाड़ी पास की जाएंगी. जिले से सटे प्रतापगढ़ को भी बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है.


मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भारी चौकसी
एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज जिले से सटे एमपी बॉर्डर में भारी चौकसी की गई है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जरूरी खाद्य सामग्री के वाहनों को आने दिया जा रहा है. इसके साथ ही दोनों प्रदेशों के प्रशासन आपस में सम्पर्क में हैं. इसलिए दोनों तरफ से प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही बात करें तो जनपद की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील की गई है. सीमाओं पर तैनात अधिकारियों को यह निर्देशित भी किया गया है कि आवश्यक सामग्री से लदी गाड़ियों को छोड़कर सभी पूरी तरह से अन्य गाड़ियों पर पाबंदी लगाए.


इसे भी पढ़ेंलखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखा लॉकडाउन का असर

नागरिक पुलिस बल की गई है तैनाती
एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में लॉकडाउन में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती नहीं की गई है. जनता जागरूक है जिसके लिए सभी थानों की फोर्स और नागरिक पुलिस बल से लॉकडाउन किया गया है. हर थाना क्षेत्र में भारी चौकसी की गई है कि इसके साथ खाद्य सामिग्री की दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए भी निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details