प्रयागराजः केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) प्रयागराज 17 मई तक बंद रहेगा. कैट के निबंधक ने यह अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण बार एसोसिएशन ने इस आशय का एक प्रस्ताव भेजा था, कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अधिकरण को 4 मई से खोलना उचित नहीं होगा.
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की प्रयागराज बेंच 17 मई तक रहेगी बंद - national news
कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की प्रयागराज बेंच 17 मई तक बंद रहेगी.
अधिकरण बार एसोसिएशन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर विचार करने के बाद हाईकोर्ट और जिला अदालत भी अग्रिम आदेश तक के लिए बंद रहेंगी. कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, कि 'कैट' की प्रयागराज बेंच 17 मई तक बंद रहेगी.
'कैट' बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान पीठ दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिकरण 4 मई से कार्यरत होना था. प्रयागराज में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बार एसोसिएशन ने 'कैट' के विभागाध्यक्ष से अधिकरण को कुछ समय के लिए बंद रखने के लिए प्रस्ताव भेजा था. 'कैट' ने बार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 17 मई तक 'कैट' की प्रयागराज बेंच को बंद रखने का निर्णय लिया है.