प्रयागराज : त्रिवेणी के तट पर स्थित बड़े हनुमान जी या लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर संगमनगरी प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. जहां हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए आती है. लेकिन, आज इस मंदिर परिसर में ना तो श्रद्धालुओं की भीड़ है और ना ही जयकारा सुनने को मिल रहा है. मंदिर के महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज के निधन के कारण मंदिर के परिसर को आज बंद रखा गया है.
हमेशा भक्तों से गुलजार रहने वाले इस मंदिर के परिसर में आज कोई नहीं दिख रहा है. हर मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन और पूजा-पाठ के लिए आते थे. पूरा मंदिर परिसर घंटे-घड़ियाल, ढोल-ताशे, हनुमान जी के जयकारों से गुंजायमान रहता था. लेकिन, आज चंद भक्तों के शिवा यहां कोई नहीं दिख रहा. ना तो घंटे घड़ियाल की गूंज है और ना तो जयकारों का शोर. मंदिर के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों के मौत हो गई थी. जिसके बाद आज मंदिर परिसर को बंद रखा गया है. इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से मंदिर परिसर और उसके आस-पास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.