प्रयागराज: जिले में 10 जून 2022 को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में जुमे की नमाज के बाद जमकर हिंसा आगजनी और बवाल हुआ था. पुलिस ने जांच के बाद जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पम्प को अटाला हिंसा का मास्टरमाइंड बताते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. फिलहाल, जावेद पम्प देवरिया जेल में ही बंद है. हाल ही में पुलिस ने जावेद पम्प के साथ 10 दूसरे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इन आरोपियों के द्वारा अवैध कमाई के जरिये अर्जित की गई सम्पत्तियों का पता लगाकर कुर्की की कार्रवाई करेगी.
बवाल का मुख्य साजिशकर्ता है जावेद पम्प: साल भर पहले अटाला इलाके में हुए बवाल की जांच में जावेद पम्प का मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. बाद में जावेद पम्प को नैनी सेंट्रल जेल से देवरिया जेल ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस की तरफ से दर्ज करवायी गई एफआईआर में जावेद पम्प के साथ ही 9 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. जावेद पम्प के अलावा अन्य आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. लेकिन, बवाल के मास्टरमाइंड को अभी जमानत नहीं मिली है. इसी बीच पुलिस की तरफ से जावेद पम्प समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने में जुट गयी है.
इसे भी पढ़े-बच्ची से रेप करने वाले तांत्रिक को 21 साल की सजा, घर के अंदर दबे खजाना निकालने के लिए बुलाया था