प्रयागराजःसंगम नगरी प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद अब 2025 में लगने वाले कुंभ मेला से पहले इस एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर काम शुरू होने वाला है. कुंभ 2025 से पहले 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, जिससे अभी तक 350 यात्रियों की क्षमता वाले इस एयरपोर्ट पर 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. इससे कुंभ मेले के दौरान यहां पर एक साथ 850 यात्रियों का आवागमन हो सकेगा.
कुंभ मेले से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए थी नियमित विमान सेवा
संगम नगरी प्रयागराज में 2019 से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए एक विमान की सेवा निमयित रूप से चलती थी. वो एक विमान भी सेना के नियंत्रण वाले एयरपोर्ट से संचालित किया जाता था, लेकिन 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज को पब्लिक एयरपोर्ट की सौगात मिली और प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू की गयी.
अब इन शहरों के लिए मिल रही नियमित फ्लाइट
फिलहाल प्रयागराज के इस एयरपोर्ट से रोजाना 12 फ्लाइट का संचालन हो रहा है, जिससे प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी देहरादून, दिल्ली, बंगलोर, मुम्बई, भुवनेश्वर, पुणे, रायपुर, भोपाल, बिलासपुर, इंदौर और लखनऊ से सीधी जुड़ चुकी है. प्रयागराज से इन शहरों के लिए रोज फ्लाइट की सुविधा मिलने लगी है. 2019 से शुरू हुआ प्रयागराज एयरपोर्ट का सफर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. वर्तमान समय से इस एयरपोर्ट से रोजाना 2 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है.
175 करोड़ की लागत से होगा एयरपोर्ट का विस्तार
कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर 175 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत अन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा. नए टर्मिनल के निर्माण और अन्य कार्यो के लिये टेंडर चल रहा है और अगस्त महीने से काम भी शुरू हो जाएगा. प्रयागराज एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में एक साथ 850 लोग बैठ सकेंगे. इसी के साथ एयरपोर्ट पर एक साथ 15 विमान खड़े हो सकेंगे.