प्रयागराज: जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को एक दिन की राहत मिली है. दबंग विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग काम्प्लेक्स पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलेगा. बुधवार को मामले की सुनवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, कमिश्नर कोर्ट से अपील पर मंगलवार को फैसला नहीं आने की वजह से विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्म्प्लेस में प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलेगा. कॉम्प्लेक्स न गिराने को लेकर विजय मिश्रा के परिवार की अपील पर कमिश्नर कोर्ट में पूरी सुनवाई की गई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया है. मामले में कोर्ट बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाएगा.
प्रयागराज: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मिली एक दिन की राहत - प्रयागराज कमिश्नर कोर्ट
जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को एक दिन की राहत मिली है. दबंग विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्म्प्लेस पर प्रशासन का बुलडोजर मंगलवार को नहीं चलेगा. विधायक विजय मिश्रा को शॉपिंग काम्प्लेक्स ध्वस्तीकरण मामले में एक दिन की राहत मिली है. बुधवार को मामले की सुनवाई होगी.
पांच मंजिला है शापिंग काम्प्लेक्स
शहर के अल्लापुर इलाके में पांच मंजिला शापिंग काम्प्लेक्स बना हुआ है. 400 स्क्वायर यार्ड में बने काम्प्लेक्स की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यह काम्प्लेक्स विजय मिश्रा टावर के नाम से है, जिसको गिराने के लिए प्रयागराज प्राधिकरण ने नोटिस दिया था. यह काम्प्लेक्स विजय मिश्रा की सास इंद्रकली के नाम पर है, जिस पर मंगलवार को प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा.
परिवार ने दाखिल की थी याचिका
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ विजय मिश्रा के परिवार ने अपील दाखिल की थी. प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना ही काम्प्लेक्स तैयार किया था. इसको लेकर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई में जुटा है.