उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई - प्रयागराज की खबरें

यूपी के प्रयागराज में डीएम ने जिले में घूमकर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि यदि कोई कीमत से अधिक मूल्य पर सामान का बेचता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

prayagraj dm
प्रयागराज डीएम

By

Published : Apr 1, 2020, 10:58 PM IST

प्रयागराज: डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में लाॅकडाउन की स्थिति को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान किराना दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामान का विक्रय करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शहर भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं, आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया.

भ्रमण के दौरान डीएम ने देखा कि कहीं-कहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, तो लोग लापरवाही के साथ सामान की खरीददारी करते हुए दिखाई दिए.

जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक सेवाओं और पास वालों को छोड़कर किसी को भी बेवजह घर से बाहर न निकलने दिया जाए. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए. यदि इसके बाद भी सुधार नहीं होता है कड़ी कार्रवाई की जाए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details