प्रयागराज: ड्यूटी में लापरवाही पर दारोगा समेत तीन सस्पेंड
प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने गुरुवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीजी जोन ने कई थानों का औचक निरीक्षण कर वहां आपराधिक मामलों की जानकारी ली. इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लीडर रोड चौकी इंचार्ज और रानी मंडी चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए जांच एसपी सिटी को सौंपी है.
प्रयागराज:जिले में लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से गश्त पर निकले एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने गुरुवार की देर रात ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की. मौके पर एडीजी ने दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. कानपुर मुड़भेड़ घटना के बाद से लगातार एडीजी जोन प्रेम प्रकाश पुलिसकर्मियों पर निगरानी बनाए हुए हैं. अगर कोई सिपाही या दारोगा लापरवाही करते दिखा तो तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
इन जगहों पर किया निरीक्षण
प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने गुरुवार की देर रात सिविल लाइन, खुल्दाबाद, शाहगंज के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीजी ने अतरसुइया थाने का भी औचक निरीक्षण किया और आपराधिक मामलों की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के ड्रेस कोड और एक्टिवनेस पर ध्यान दिया. सभी थाने पर कई मामलों में पूछताछ की. इसके बाद एडीजी जोन ने रोड के किनारे पुलिस बूथ का जायजा लिया. इस दौरान लापरवाही में दिखे पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की.
लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज
रात्रि थानों और पुलिस चौकी के गश्त के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश ने कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में लीडर रोड चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए रानी मंडी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच एसपी सिटी को सौंपी. वहीं अतरसुइया गोल पार्क के पास कार्य में लापरवाही के मामले में भी पीआरवी 77 के दो आरक्षियों को निलंबित करने के आदेश दिए. इसके साथ ही एडीजी ने यह हिदायत भी दी है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी टाइम में लापरवाही करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.