प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में तैनात एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने लॉक डाउन के समय मानवता की एक नेक पहल की है. उन्होंने गरीब लोगों का पहले हाथों को सैनिटाइज कराया और उसके बाद खाना खिलाया.
प्रयागराज: लॉकडाउन में एडीजी जोन ने पेश की मिसाल, रोड पर पड़े गरीब बच्चों को खिलाया खाना - प्रयागराज खबर
यूपी के प्रयागराज जिले में तैनात एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने लॉकडाउन के समय एक मिसाल पेश की है. उन्होंने भीख मांगने वाले और रोड पर पड़े गरीब बच्चों का हाथ सैनिटाइज कर उनको खाना खिलाए.
![प्रयागराज: लॉकडाउन में एडीजी जोन ने पेश की मिसाल, रोड पर पड़े गरीब बच्चों को खिलाया खाना
etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6551367-934-6551367-1585223064164.jpg)
21 दिन तक लॉकडाउन होने की वजह से भीख मांगकर अपना भरण पोषण करने वाले गरीब अब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में प्रयागराज में तैनात एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने गरीब तबके के लोग भूखे न सोए इसके लिए खाना बनवाकर वितरित किए.
सहायता के लिए आना होगा हर किसी को आगे
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हर किसी को मदद करने के लिए आगे आना चाहिए. बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो हमारे सहारे ही उनकी जीविका चलती है. ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है कि उनके खाने-पीने के इंतजाम करें. इसलिए हर अधिकारियों को अब आगे आना चाहिए. 21 दिन तक अगर कोई न कोई गरीब तबके के लोगों का मदद करेगा, तो कब यह निकल जायेगा पता नहीं चलेगा. इसलिए मैंने एक छोटी सी पहल की है, जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए पाए.
सफाई के साथ रहने का दिया संदेश
एडीजी ने बल्क में फूड पैकेट तैयार करने के लिए विशेष व्यवस्था की है. यहां पर गरीबों के लिए पूड़ी और सब्जी तैयार की जाती है. खाना तैयार करते समय सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके साथ ही अशोक नगर एडीजी आवास के बाहर सुबह से ही स्वच्छता कर्मियों और जरूरत मंद लोगों की लाइन लग जाती है. इसके साथ कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग जगह पर जाकर भोजन का वितरण किया जाता है. साथ ही साथ जितने भी लोगों को खाना दिया जाता है सभी को सैनिटाइज करने के साथ ही साफ-सफाई के बारे में भी बताया जाता है.