उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, गांधी परिवार के लिए अलग नजरिया होना चाहिए - मिर्जापुर में प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी नेता अमित मालवीय के बयान पर पलटवार किया है. वहीं, राहुल गांधी के पक्ष में उन्होंने कहा कि प्रमोद तिवारी ने कहा है कि राहुल गांधी की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.

etv bharat
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Mar 25, 2023, 10:52 PM IST

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

प्रयागराजः कांग्रेस पार्टी में उप नेता बनाए जाने के बाद पहली बार प्रमोद तिवारी प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी नेता अमित मालवीय के बयान पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि गांधी परिवार के लिए अलग नजरिया होना चाहिए. इस बयान को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया उसी ट्वीट के जवाब पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ट्वीट करने से पहले उन्हें 248 पढ़ लेना चाहिए. साथ ही प्रमोद तिवारी ने कहा है कि राहुल गांधी की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के मामले में कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने एक बार फिर कहा है कि 'मैं अपने बयान पर कायम हूं गांधी परिवार के लिए अलग नजरिया होना चाहिए. मिर्जापुर में प्रमोद तिवारी ने गांधी परिवार पर जो बयान दिया था उस पर प्रमोद तिवारी के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया. उसी ट्वीट के जवाब पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ट्वीट करने से पहले उन्हें 248 पढ़ लेना चाहिएट. राहुल गांधी को बलिदानी परिवार का बताते हुए सच्चाई का योद्धा भी बताया है. वहीं, यह भी कहा है कि 50 सालों में ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने इस को गलत बताया है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सफलता भारत जोड़ो यात्रा से घबराए हुए भारतीय जनता पार्टी साम्राज्य को जब अपना सिंहासन डोलता हुआ नजर आया तो वह येन केन प्रकारेण संसद में उनकी उस गर्जना को रोकना चाहते थे. इसलिए जब संसद सत्र चल रहा है तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही. इसीलिए 13 मार्च 2023 से अब तक संसद की कार्यवाही नहीं चल पा रही है.

पढ़ेंः बदले अंदाज में नजर आए सांसद वरुण गांधी, मंच से कहानी सुनाकर नेताओं पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details