प्रयागराज: जिले में मंगलवार की रात कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले में कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. उनकी मांग है कि सरकार मृतक कांग्रेस नेता के परिवार वालों को एक करोड़ रुपया मुआवजा दे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ अपराधियों को प्रदेश के बाहर या जेल के अंदर होने का दावा कर रही है.उनका आरोप है कि सीएम योगी सिर्फ दावा कर रहे है कि अपराधी जेल में हैं या यूपी के बाहर हैं. अगर अपराधी जेल में है प्रदेश के बाहर भाग गए हैं तो इन घटनाओं को कौन अंजाम दे रहा है.
गोली मारकर की गई थी हत्या
दरअसल, मंगलवार की रात प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार इलाके में कांग्रेस नेता अकरम की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेसी नेता की हत्या जमीन के विवाद के चलते की गयी है. कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप उसके मामा और मामा के लड़के व एक अन्य पर लगा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.