प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और कोविड-19 के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर गुरुवार को प्रयागराज जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 13 सूत्री ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा.
जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उसको पटरी पर लाया जाए. साथ ही कोविड-19 के नाम पर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण व दवाएं निशुल्क दी जाएं.