उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था ठप, लोगों में आक्रोश - people angry on power supply failure

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार रात कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था रोक दी गई. इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.

पॉवर स्टेशन पर पहुंचे लोग
पॉवर स्टेशन पर पहुंचे लोग

By

Published : Oct 6, 2020, 8:31 AM IST

प्रयागराज: करैली करेलाबाग क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां रविवार सुबह से ही बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बता दें कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के धरने में चले जाने के बाद से विद्युत व्यवस्था पर संकट आ गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने करेलाबाग पावर हाउस का घेराव किया, लेकिन सब स्टेशन में कोई भी विद्युत कर्मचारी नहीं था. भीड़ की सूचना करैली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पार्षद भी मौके पर मौजूद रहे.

पार्षद नफीस अनवर से बात करने के बाद प्रशासन ने तत्काल करैली सब स्टेशन पर सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा को भेजा. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग भीड़ न लगाएं, लाइट दोबारा चालू की जाएगी. इस दौरान बिजली कर्मचारियों को बुलाया गया. इसके बाद शटडाउन उठवाया गया, लेकिन विद्युत बहाल नहीं हो सकी. संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो पता चला कि करेली पावर हाउस की जो सप्लाई आती है, वह कैंट क्षेत्र से आती है और मेन हब भी बंद पड़ा है. इस पर नगर मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा ने विद्युत कर्मचारी को अपने साथ गाड़ी में बिठाया और मेन पावर हब कैंट के लिए रवाना हुए.

लोगों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन जितनी सतर्कता पावर हाउस की सुरक्षा में दिखा रहा है, अगर उसकी आधी भी सतर्कता बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार के दौरान दिखाया होता तो शहर में अंधेरा न होता. एक-एक करके प्रायोजित तरीके से शहर के खण्ड की विद्युत आपूर्ति बंद की गई. उस दौरान भी अगर प्रशानिक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई होती तो शहर की बद से बदतर स्थिति न होती.

बता दें कि देर रात तक शहर के ज्यादातर हिस्सों में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी. वहीं सब स्टेशन करैली खण्ड, खुल्दाबाद खण्ड, मोहम्मद अली पार्क खण्ड, रामबाग खण्ड जैसी जगहों पर भीड़ एकत्र है. वहीं पुराने शहर के करैली, करेलाबाग, लीडरों रोड, खुल्दाबाद, हटिया, बहादुरगंज, चौक, जॉनसनगंज, शाहगंज, रसूलपुर आदि क्षेत्रों में देर रात तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी. मौके से विद्युत कर्मचारियों के नदारद होने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आने को तैयार नहीं है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विद्युत व्यवस्था बहाल कराने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details