प्रयागराज: करैली करेलाबाग क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां रविवार सुबह से ही बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बता दें कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के धरने में चले जाने के बाद से विद्युत व्यवस्था पर संकट आ गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने करेलाबाग पावर हाउस का घेराव किया, लेकिन सब स्टेशन में कोई भी विद्युत कर्मचारी नहीं था. भीड़ की सूचना करैली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पार्षद भी मौके पर मौजूद रहे.
पार्षद नफीस अनवर से बात करने के बाद प्रशासन ने तत्काल करैली सब स्टेशन पर सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा को भेजा. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग भीड़ न लगाएं, लाइट दोबारा चालू की जाएगी. इस दौरान बिजली कर्मचारियों को बुलाया गया. इसके बाद शटडाउन उठवाया गया, लेकिन विद्युत बहाल नहीं हो सकी. संबंधित अधिकारी से संपर्क किया गया तो पता चला कि करेली पावर हाउस की जो सप्लाई आती है, वह कैंट क्षेत्र से आती है और मेन हब भी बंद पड़ा है. इस पर नगर मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा ने विद्युत कर्मचारी को अपने साथ गाड़ी में बिठाया और मेन पावर हब कैंट के लिए रवाना हुए.