लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ की आमसभा रविवार को आयोजित की गई. बैठक श्रृंगार नगर के बारात घर में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में की गई. इसका संचालन प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने किया. बैठक में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई.
इन समस्याओं पर की गई चर्चा
सामान कार्य का समान वेतन देने, मास्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित करने, संविदाकारों द्वारा ईपीएफ में किए गए घोटाले की जांच कराने, संविदा कर्मचारियों की दुर्घटनाओं की जांच कराने, अधिकारियों द्वारा अनुबन्ध की शर्तों के उल्लंघन पर रोक लगाने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बगैर दबाव बनाकर कार्य कराने पर रोक लगाने, अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने आदि विषयों पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:महापौर ने बुलाया महिला सदन, मंच पर खुलकर बोली महिलाएं
संविदा कर्मियों की समस्या का लिया गया संज्ञाना
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन तक को इन समस्याओं के बारे में अनेकों बार अवगत कराया गया है. इसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया. इसके कारण संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने दिनांक 1 मई 2021 से लखनऊ के ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की.
आंदोलन की तैयारी का निर्देश
बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, सुरेंद्र पांडे, लल्लूराम, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुशील कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कनौजिया, मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, मध्यांचल महामंत्री विकास तिवारी, पूर्वांचल उपाध्यक्ष नकुल चौधरी, दक्षिणांचल उपाध्यक्ष आरिफ खान, रण बहादुर सिंह यादव, पश्चिमांचल अध्यक्ष रणवीर सिंह आदि ने बैठक को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आंदोलन की तैयारी करने का निर्देश दिया. साथ ही आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया.