उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम बढ़ाने के साथ ही जारी होगा पोस्टर

उमेश पाल हत्याकांड में 22 दिनों से फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर पुलिस अब इनाम बढ़ाने जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम बढ़ाने के साथ ही जारी होगा पोस्टर

By

Published : Mar 18, 2023, 2:55 PM IST

प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड के बाद बीते 22 दिनों से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस अब इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. साथ ही शाइस्ता का पोस्टर भी जारी करने की तैयारी भी चल रही है. अभी तक शाइस्ता की नकाब वाली फोटो ही सामने आई है. इस वजह से पुलिस को उसे खोजने में दिक्कत आ रही है. इसी के चलते उस पर इनाम बढ़ाने के साथ ही तस्वीर जारी करने की तैयारी है.

शाइस्ता परवीन का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. हालांकि शाइस्ता परवीन लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देती रही है.उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को आरोपी बनाया गया है. 24 फरवरी के बाद से शाइस्ता परवीन फरार हो गयी थी. इसके बाद पुलिस की तरफ से शाइस्ता के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था. इनाम घोषित होने के कई दिनों बाद भी पुलिस को बाहुबली की पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर रखे गए 25 हजार रुपये के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार रुपये तक करने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम को बढ़ाकर 50 हजार करने वाली है.

शाइस्ता परवीन का चेहरा प्रयागराज में सिर्फ गिने चुने लोग ही पहचानते हैं. इसमें उसके परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदारों के अलावा कुछ खास लोग ही शामिल हैं. इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने शाइस्ता परवीन को बुर्के में ही देखा है. ऐसे में पुलिस का शाइस्ता परवीन पर इनाम रखने का कोई फायदा नहीं हो रहा है. लोग उसके चेहरे को पहचानते नहीं हैं. इस वजह से वह शहर में कहीं दूसरे स्थान पर भी बुर्के के बिना चेहरा खोलकर बाहर निकलेंगी तो भी लोग उसको पहचान नहीं पाएंगे. इसी कारण पुलिस अब शाइस्ता परवीन का चेहरा सार्वजनिक करने की तैयारी में है. इससे जब भी वह चेहरा खोलकर निकलेगी पहचान ली जाएगी और पुलिस उस तक पहुंच जाएगी. साथ ही वह आसानी से फरार भी नहीं हो सकेगी.

ये भी पढ़ेंः Sambhal Cold Storage Incident : कोल्ड स्टोर के दोनों मालिक गिरफ्तार, 14 मजदूरों की हो गई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details