प्रयागराजः शहर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले में पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. पुलिस ने 59 पत्थरबाजों को चिह्नित कर उनका पोस्टर जारी किया है. इन सभी की पुलिस तलाश कर रही है.
एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि इस पोस्टर में वे लोग चिन्हित किए गए हैं जो पुलिस के आरोपों से इनकार नहीं कर सकते हैं. पोस्टर में वे पत्थरबाजी और उपद्रव करते नजर आ रहे हैं. इनके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं.एसएसपी अजय कुमार ने चेतावनी दी है कि चिह्नित आरोपी आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो बाद में उनको गिरफ्तार कर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. इस दौरान नारेबाजी और आगजनी की गई थी. पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा था तो वे नुरुल्लाह रोड पर पहुंचकर गए थे. नुरुल्लाह रोड पर उपद्रवियों ने पुलिस व पीएसी के जवानों पर पथराव किया था और उधर से गुजर रही गाड़ियों पर तोड़फोड़ की थी. उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद उन्होंने पीएसी की एक गाड़ी व कई बाइकों में आग लगा दी थी.