प्रयागराज: जिले में शनिवार को कचहरी स्थित डाकघर में महिला वकील और डाककर्मियों के बीच मारपीट के बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद महिला वकील के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंचे वकीलों ने जमकर हंगामा किया. वकीलों और डाककर्मियों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया. वकीलों की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में डाककर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. बाद में पुलिस ने वकीलों के ऊपर भी क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. दूसरी तरफ डाककर्मियों ने कामकाज बंदकर प्रधान डाक घर पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वकीलों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डाककर्मियों ने किया प्रदर्शन - प्रयागराज में डाककर्मियों का प्रदर्शन
प्रयागराज में वकीलों और डाककर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
प्रयागराज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है. इसमें कचहरी स्थित डाकघर के अंदर और बाहर जमकर मारपीट होती दिख रही है. इस मारपीट में एक पक्ष महिला वकील का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष डाककर्मियों का है. डाकघर के अंदर मारपीट होने के बाद बाहर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. प्रधान डाक घर में विरोध प्रदर्शन कर रहे डाककर्मी सज्जन सिंह का आरोप है कि वो ड्यूटी कर रहे थे, उसी वक्त एक महिला वकील ने बिना कतार में लगे अपना काम करने के लिया कहा था. कतार में लगने की बात कहने पर उनके साथ मारपीट की गई.
डाककर्मियों और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने अब दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी और अन्य फुटेज के सहारे पूरी घटना की जांच कर रही है. एक तरफ जहां डाककर्मी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कामकाज बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वकील भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के लिए डीसीपी सिटी से मिलने पहुंचे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया.