उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्वाइकल कैंसर माह: डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर - postal department released special cover

देश में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज प्रयागराज प्रधान डाकघर में सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष कवर जारी किया गया. डाक कवर कैंसर रोग के जाने माने चिकित्सक पद्मश्री से सम्मानित डॉ. बी पाल व प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े व प्रयाग फिलेटिकल क्लब के सचिव गुलरेज व डॉ. मनीषी बंसल ने किया.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर.
डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर.

By

Published : Jan 31, 2021, 2:20 PM IST

प्रयागराज:देश में इस समय सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज प्रयागराज प्रधान डाकघर में सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष कवर जारी किया गया. डाक कवर कैंसर रोग के जाने माने चिकित्सक पद्मश्री से सम्मानित डॉ. बी पाल व प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े व प्रयाग फिलेटिकल क्लब के सचिव गुलरेज व डॉ. मनीषी बंसल ने किया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. बी पाल ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि देश में इस समय सर्वाइकल कैंसर जागरूकता को लेकर एक माह मनाया जा रहा है, ऐसे में डाक विभाग का यह प्रयास काफी सराहनीय है. उन्होंने आगे कहा कि सर्वाइकल कैंसर को जागरूकता से ही ठीक किया जा सकता है. यह भी सत्य है कि जिसको एक बार कैंसर हो गया तो उसे ठीक कर पाना बहुत कम संभव होता है, लेकिन अगर इसके शुरुआती लक्षण पहले स्टेज में इसकी जानकारी हो जाए तो यह नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होता है, लेकिन समय-समय पर किए गए जागरूकता व प्रयास के चलते इस पर नियंत्रण पाया गया है.

कार्यक्रम में मौजूद मनीष बंसल ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी को सिर्फ जागरूकता से ही जीता जा सकता है. आज भी समाज में लोग इसे लेकर जागरूक नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सबसे अधिक पान तंबाकू से होने वाले कैंसर के रोग के मामले आते हैं. यह बहुत ही गंभीर है. अंत में प्रधान डाकघर प्रयागराज के प्रवर अधीक्षक संजय डी अखाड़े ने अपने संबोधन देते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर के प्रयागराज डाक विभाग व संगम फिलेटिकल क्लब के द्वारा एक विशेष कैंसिलेशन जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

इसे भी पढे़ं-हाईटेक हुआ डाक विभाग, जानिए कैसे काम कर रहा है स्मार्ट लेटर बॉक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details