उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: डाक विभाग ने लगाई राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी - राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डाक विभाग की ओर से एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अधिक से अधिक लोग जानें इसके लिए राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित एक विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई है.

राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी.

By

Published : Oct 2, 2019, 4:31 AM IST

प्रयागराज:डाक विभाग की ओर से एक अनोखी पहल की गई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में लोग अधिक से अधिक जानें इसके लिए राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित एक विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी प्रयागराज सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर कैम्पस में लगाई गई है. इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है.

राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी.

प्रदर्शनी में मिलेगी गांधी जी के जीवन की ढ़ेरों जानकारी
डाक विभाग के फिलेटिक ब्यूरो प्रयागराज व प्रयाग फिलेटिक सोसाइटी के सहयोग से यह प्रदर्शनी एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक आम जनता के लिए लगाई जा रही है. प्रदर्शनी में गांधी जी के जीवन पर जारी डाक टिकट की श्रृंखला, उनके लिखे पत्र और और उनसे जुड़े फोटोग्राफ शामिल हैं.
प्रदर्शनी का मकसद
डाक विभाग की फिलेटिक ब्युरो की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी का मकसद स्कूली छात्रों और युवाओं को राष्ट्रपिता के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे वह राष्ट्रपिता के बारे में अधिक से अधिक जान सकें.

इसे भी पढ़ें:-भारत विकास परिषद की महिलाओं ने किया डांडिया डांस, कहा- साल भर करती हैं नवरात्रि का इंतजार

गांधी जी के जीवन से जुड़ी यादों को प्रदर्शनी में लगाया गया है. उनके ऊपर जारी डाक टिकट को प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा.
संजय डी अखाडे, प्रवर अधीक्षक, डाकघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details