प्रयागराज:जिले के चौक घंटाघर इलाके में इन दिनों बीचो-बीच सड़क पर गाड़ियों की पार्किंग देखी जा रही है, जिससे आने जाने वाले लोगों को जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे दुकाने होने से वहां आने जाने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं, जिससे आए दिन कई घंटों जाम लगा रहता है.
अवैध पार्किंग में तब्दील पॉश इलाके की सड़कें - पॉश इलाके में ऑन रोड बनी अवैध पार्किंग
- लोगों को आने जाने में हो रही समस्या
- पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के बगल का मामला
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से ही पूरा प्रयागराज जाम की समस्या से जूझ रहा है. चौक से लेकर जॉनसन गंज चौराहे का बुरा हाल है. इस जाम से बचने के लिए प्रशासन ने डिवाइडर तो जरूर बना दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं लोगों की माने तो लोग चौक की तरफ आने से भी डरते हैं, लेकिन शहर में जरूरत का सामान इन्हीं बाजारों में मिलता है, जिस कारण से इनको जाम झेलने के लिए तैयार रहना पड़ता है.