प्रयागराजः मंगलवार को होने वाले स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मैरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज से कड़ी सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं. जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतन्त्र ढ़ंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 46 मतदान केन्द्रों पर 116 बूथ बनाए गए हैं. जिले में 44,302 पुरुष और 19,427 महिला मतदाताओं को मिलाकर कुल 63,729 स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर द्विवेदी के मुताबिक कोविड के मद्देनजर सभी बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही तीन मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय तैनात किए गए हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. सभी बूथों को सैनिटाइजेशन करा दिया गया है और मतदान के लिए हैंडग्लब्स का भी इंतजाम किया गया है.
उन्होंने बताया कि हर बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को भी तैनात कर दिया गया है जो कि थर्मल स्क्रीनिंग और जरुरत पड़ने पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से जांच भी कर सकेंगे. सभी मतदाताओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जिसके बाद पोलिंग पार्टियां अपने बैलेट बाक्स मैरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज में जमा करेंगी.
इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद सीट के लिए हो रहे चुनाव में रिटर्निंग आफीसर कमिश्नर झांसी हैं. जबकि डीएम प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी जिला निर्वाचन अधिकारी हैं. तीन दिसबंर को मतों की गणना की जाएगी. बात अगर इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद सीट की करें तो इस सीट पर भाजपा, सपा समेत कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, सपा से डॉ. मान सिंह यादव, बसपा समर्थित हरीश चन्द्र पटेल, अटेवा पेंशन बचाओ मंच से डॉ. हरि प्रकाश यादव समेत 16 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. हांलाकि मुख्य लड़ाई भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच ही नजर आ रही है.