उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच लोगों की हत्या मामले में राजनीति गर्म, सपा और TMC ने किया घटना स्थल का दौरा - Prayagraj latest news

प्रयागराज के थरवई इलाके में 5 लोगों की हत्या के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार से समाजवादी पार्टी की 6 सदस्यी टीम पहुंची और न्याय का भरोसा दिलाया.

ETV BHARAT
पांच लोगो की हत्या से गर्माई राजनीति

By

Published : Apr 24, 2022, 10:05 PM IST

प्रयागराज :जनपद के थरवई इलाके में 5 लोगों की हत्या के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी का 6 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. साथ ही सपा नेताओं ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी जमकर निशाना साधा.

दरअसल, प्रयागराज के थरवई इलाके में आधी रात को एक घर पर बदमाशों ने अचानक आग लगा दी. आग की चपेट में एक ही परिवार के पांच लोग आ गए और उनकी मौत हो गई. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए है.

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट में मुकद्दमों की लिस्टिंग में मनमानी की जांच के निर्देश

वहीं, घटना की जांच लोकल पुलिस की 7 टीमों के अलावा STF की भी यूनिट कर रही है. अब इसमें राजनीति भी गर्माने लगी है. इसी कड़ी में शनिवार को शिवपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शनिवार को समाजवादी पार्टी के छह सदस्यीय दल ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया. इतना ही नहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता भी पीड़ित परिवार से मिले और इंसाफ दिलाने का वादा किया.

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार पांडे ने इस मामले में मीडिया को बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में गठित 7 टीमें अपने अपने कामों में जुटी हैं. विगत वर्षों में घटित मिलती जुलती सभी घटनाओं की समीक्षा की जा रही है. कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं जिन पर जांच की जा रही है. गंगापार के समस्त 13 थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों की टीमें भेजी गईं है ताकि वहां की पुलिसिंग के बारे में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल सके और उन्हें मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि 12 लोग पुलिस की गिरफ्त में है. पूछताछ जारी है. जल्द ही सभी बदमाशों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details