उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को कराना होगा कोविड टेस्ट - प्रयागराज समाचार

प्रयागराज में पुलिस को श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा देने के पहले अपना भी कोरोना टेस्ट कराना होगा. मेले में 5 हजार की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.

पुलिसकर्मियों को कराना होगा कोविड-19 टेस्ट
पुलिसकर्मियों को कराना होगा कोविड-19 टेस्ट

By

Published : Dec 13, 2020, 10:40 AM IST

प्रयागराजः संगमनगरी में हर बार की तरह इस बार भी माघ मेला होना है. इसमें कोविड-19 को लेकर कुछ नियम बदले गये हैं. मेले में ऐसी व्यवस्था बनायी जा रही है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही कोरोना से भी लोगों को बचाया जा सके. इसके लिए सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को पहले कोरोना का टेस्ट कराना होगा.

धार्मिक मेले की हो रही तैयारी
प्रयागराज में लगने वाले हर साल सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मेले में संगम स्नान के साथ जप-तप तो होगा. लेकिन इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पालन कराया जायेगा. मेले में लोगों को मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन और महामारी से बचाव के लिए कड़े अनुशासन का पालन करना होगा. आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि मेला हमारी धार्मिक परंपरा है, इसको हम उत्साह के साथ मनायेंगे. मेले में जो श्रद्धालु आते हैं, उनका हर बार की तरह इस बार भी स्वागत किया जायेगा. हालांकि कोविड-19 को लेकर थोड़ी चिंता है. लोगों से आग्रह रहेगी कि, जो लोग एक महीने तक कल्पवास करते हैं, वो अपना कोविड टेस्ट जरूर करवायें.

मेले की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता
आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि कुंभ और माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता तरीके से की जा रही है. मेले में आधुनिक तरीके से सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. जिसमें जल सुरक्षा, रेडियो, सर्विलांस, फायर, एटीएस, एसटीएफ, कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ स्पेशल पुलिस बल की भी नजर मेले पर रहेगी. मेले में करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे, जिनका पहले कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. पूरी जगह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details