उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपी को भागने में मदद करने वाले सिपाही पर FIR, भेजा गया जेल - आरोपी को भागने में पुलिसकर्मी की मदद

यूपी के प्रयागराज जिले में गैंगरेप के आरोपी को भागने में मदद करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया था.

सिपाही पर FIR
सिपाही पर FIR

By

Published : Feb 27, 2021, 8:50 AM IST

प्रयागराज: स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल से सोमवार देर रात गैंगरेप का शातिर बदमाश गुलशन त्रिपाठी खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था, जिसके इलाज के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर आई थी, जहां से वह बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद से क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाश की तलाश कर रही हैं. बदमाश की मदद करने के आरोप में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने आरोपी की सुरक्षा में लगाए गए सिपाही पवन कुमार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

जानिए पूरा मामला

प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल से सोमवार देर रात भागे शातिर बदमाश गुलशन त्रिपाठी की तलाश में क्राइम ब्रांच भी लग गई थी. मंगलवार देर रात रेलवे, बस स्टेशन के साथ कई जगहों पर उसे खोजा गया. जिले में उसके तीन करीबियों के घर होने की जानकारी पर वहां भी दबिश दी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनेली गांव निवासी गुलशन त्रिपाठी टॉप टेन का अपराधी है. चार दिन पहले दुष्कर्म के मामले में सराय अकिल पुलिस ने उसे मुठभेड़ में पकड़ा था. पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया था, जिसके बाद उसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी निगरानी में सराय अकिल थाने का सिपाही जितेंद्र कुमार और शोले भी लगे थे.

सोमवार देर रात गुलशन त्रिपाठी बाथरूम गया और और वहां खिड़की तोड़कर पीछे के रास्ते से भाग निकला. उसके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. दोनों सिपाहियों को एसपी कौशांबी ने निलंबित कर दिया था. बदमाश की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था. जांच में सिपाही पवन कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, जिसको कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details