उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज हिंसा: उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगी पुलिस, अब तक 92 गिरफ्तार - 92 arrested in Prayagraj violence

प्रयागराज हिंसा मामले में पुलिस अब उपद्रवियों को पकड़ने के लिए उनके पोस्टर जारी करने वाली है. पुलिस पत्थरबाजी के दौरान की फोटो और वीडियो की मदद से हिंसा आगजनी में शामिल उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस ने अब तक हिंसा के बाद 92 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

प्रयागराज हिंसा.
प्रयागराज हिंसा.

By

Published : Jun 14, 2022, 7:10 AM IST

प्रयागराज:शुक्रवार को हिंसा के मामले में पुलिस अब उपद्रवियों को पकड़ने के लिए उनके पोस्टर जारी करने वाली है. पुलिस पत्थरबाजी के दौरान की फोटो और वीडियो के जरिए हिंसा आगजनी में शामिल उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. इनमें से कई लोगों की पहचान और गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस उनके पोस्टर जारी करने वाली है.

पत्थरबाजों के तस्वीर लगाने की तैयारी में जुटी पुलिस
प्रयागराज में शुक्रवार को पत्थरबाजी और आगजनी के साथ तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें घटना का मास्टर माइंड जावेद पंप भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग दर्ज FIR में 70 नामजद और 5 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पोस्टर जारी करने वाली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अलग-अलग जगह से प्राप्त हुए वीडियो फुटेज और फोटो से आरोपियों की तस्वीरें बनाकर उसका पोस्टर जारी करने वाली हैं. जल्द ही पुलिस की तरफ से अटाला इलाके में पत्थरबाजी के साथ उपद्रव और आगजनी करने वालों के पोस्टर जारी हो सकते हैं.

साजिश के तहत रची गई थी हिंसा
अटाला में जुमे की नमाज के बाद हिंसा यूं ही नहीं भड़की थी. इसके लिए न सिर्फ पहले साजिश रची गई थी, बल्कि मौके पर भी जानबूझकर उकसाने वाली कुछ ऐसी बातें की गईं, जिससे भीड़ हमलावर हो गई. कुछ शरारती तत्वों ने खास तौर पर पुलिस को निशाना बनाने को कहा था, जिससे उपद्रवी और उग्र हो गए और पत्थर के साथ बम-गोलियां भी चलानी शुरू कर दीं. जिसका खुलासा खुल्दाबाद पुलिस के एक दारोगा ने अपने बयान में किया है. बवाल मामले में खुल्दाबाद थाने में दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि किस तरह भीड़ को उकसाया गया ताकि खूनखराबा किया जा सके.

अटाला चौकी प्रभारी दीनदयाल सिंह ने इस संबंध में न सिर्फ अपने बयान, बल्कि तहरीर में भी इस बात का जिक्र किया है कि कैसे शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब हजारों लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए अटाला चौराहे की ओर आई. इनमें सैकड़ों नाबालिग भी शामिल थे. वह लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने वाली नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस अफसरों का कहना है कि तहरीर के आधार पर ही धार्मिक भावनाएं भड़काने, दो समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने समेत अन्य आरोपों से संबंधित धाराएं मुकदमे में लगाई गईं हैं. विवेचना में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

फिर चुनौती बन सकता है आने वाला शुक्रवार
आने वाला शुक्रवार एक बार फिर से पुलिस के लिए चुनौती बन सकता है, लेकिन इस बार पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ है. किसी भी हाल में माहौल खराब नहीं होने देने का दावा एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने किया है. दरअसल, बीते दो शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में माहौल खराब करने की कोशिश की गई. कानपुर, प्रयागराज और सहारनपुर में उपद्रवियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद जमकर उत्पात मचाया था. ऐसे में आने वाला शुक्रवार पुलिस के लिए एक बार फिर चुनौती बन सकता है.

इसे भी पढे़ं-प्रयागराज हिंसाः मास्टर माइंड जावेद की पत्नी ध्वस्तीकरण के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल करेगी याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details