प्रयागराज हिंसा मामले में अब तक 105 लोग हुए गिरफ्तार, सपा पार्षद भी हिंसा मामले में हैं फरार
12:43 June 23
प्रयागराजः जनपद में 10 जून को हुए पत्थरबाजी आगजनी हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 31 नामजद आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है. फरार नामजद आरोपियों की लिस्ट में करेली के सपा पार्षद और एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष समेत पांच वो आरोपी हैं. जिनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है.वहीं पुलिस फरार आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित करने की तैयारी भी कर रही है.
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 70 नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद करेली थाने में भी उसी केस में दो और मुकदमों को दर्ज किया गया था. जिसमें 25 को नामजद और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
जनपद के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में 10 जून को हुए पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने 70 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसमें से इसके मास्टरमाइंड समेत 39 लोगों को पुलिस अब तक पकड़ चुकी है. जबकि 31 लोगों का अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है. पुलिस घटना के बाद से ही नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन उसके बाद भी ये आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इन फरार 31 आरोपियों में करेली इलाके के सपा पार्षद फजल और उसके साथ ही एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम का नाम भी शामिल हैं. इन दो मुख्य आरोपियों के साथ ही तीन और ऐसे आरोपी हैं. जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है. उसके बावजूद भी इन लोगों ने न आत्म समपर्ण किया. और न ही पुलिस उनको गिरफ्तार कर सकी है.
यह भी पढ़ेः अलीगढ़: भाजपा एमएलसी और बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
पुलिस फरार आरोपियों पर घोषित कर सकती है इनामःअटाला बवाल के मामले में फरार 31 नामजद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन 12 दिन बाद भी न तो पुलिस उन्हें पकड़ सकी है. और न ही उनका कोई सुराग मिल रहा है. जबकि इनमें से पांच आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है. ऐसे में पुलिस अब इन आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही जिले की पुलिस की तरफ से इन आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया जा सकता है. इसके साथ ही फरार आरोपियों का पता बताने या गिरफ्तार करवाने वाले को इनाम देने की घोषणा की जाएगी. पुलिस ने अब तक इस मामले में नामजद और अज्ञात 105 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप