उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की घरों में रहने की अपील

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से की घरों में रहने की अपील की. बता दें कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको देखते हुए पुलिस जागरूकता को लेकर और तेजी से जुट गई है.

police flag march
पुलिस फ्लैग मार्च

By

Published : May 3, 2020, 12:49 PM IST

प्रयागराज:हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से निरंतर चौकसी बढ़ती जा रही है. शनिवार को कौंधियारा, घूरपुर और बारा थाने की पुलिस ने बाइक से फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एनाउंसमेंट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की.

बता दें कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. कौंधियारा के रहने वाला व्यक्ति नासिक में रहता था.

नासिक से वह लॉकडाउन होने के बाद 27 अप्रैल को अपने घर आया था. नैनी में बने क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचने पर उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था. यहां मेडिकल टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पूरे कौंधियारा क्षेत्र को हॉटस्पॉट में सील कर दिया गया. वहीं नासिक से वह जिस ट्रक चालक के साथ आया था, उस ट्रक चालक भी कौधियारा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के रहने वाला पाया गया है. सेमरी गांव को भी हॉटस्पॉट में तब्दील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details