प्रयागराज :जनपद में 10 जून को हुई पत्थरबाजी की घटना में पुलिस की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए पत्थरबाजों के मास्टरमाइंड जावेद पंप और अन्य आरोपियों अखलाक व अब्दुल से पूछताछ की है. उपद्रव करने वाले आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर आई थी.
पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की घटना के तार कानपुर से जुड़े हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कानपुर हिंसा के बाद प्रयागराज में अगली घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी. प्रयागराज की घटना को अंजाम देने के लिए जावेद पंप ने प्लान तैयार किया था. घटना को अंजाम देने के लिए एक गेस्ट हाउस में लोगों से मीटिंग की गई थी.
प्रयागराज बवाल के मास्टरमाइंड जावेद के अलावा 2 अन्य पत्थरबाजों अखलाक और अब्दुल को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. रविवार को पुलिस पत्थरबाजों को रिमांड पर लेकर आई थी. जावेद की कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि प्रयागराज की घटना से पहले वह लगातार लोगों के संपर्क में था. इसके अलावा जावेद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव था.