प्रयागराज:बाहुबली मुख्तार अंसारी के जेल में बंद बेटे अब्बास अंसारी के ड्राइवर को पुलिस ने जेल भेज दिया. गुरुवार रात अब्बास अंसारी के ड्राइवर ने नशे की हालत में कार और सड़क पर खड़ी कई मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी थी. नशे में धुत्त ड्राइवर की करतूत से गुस्साए लोगों ने कार और चालक को घेर लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
विधायक अब्बास अंसारी के ड्राइवर ने कार और बाइक में मारी टक्कर, गिरफ्तार - Police sent Abbas Ansari driver to jail
प्रयागराज में अब्बास अंसारी के ड्राइवर ने नशे में धुत होकर कार और कई बाइकों में टक्कर मार दी. इस पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विधायक अब्बास अंसारी का ड्राइवर उनकी पत्नी को लेकर चित्रकूट जा रहा था. प्रयागराज में रुकने की वजह से अब्बास के ड्राइवर ने होटल के बाहर रास्ते में पहले एक कार को टक्कर मारी. कार को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने भागने के चक्कर में सड़क किनारे खड़ी 4 बाइकों में भी टक्कर मार दी. दोबार भागने की कोशिश करने के चक्कर में सड़क किनारे लगे खंभे में टकराने के बाद चालक को लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान नशे में धुत था. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है.ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब्बास अंसारी को पिछले महीने गिरफ्तार किया था.