प्रयागराजः जिले की पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के पांच घरों की कुर्की करते हुए सील कर दिया. एसएसपी ने धूमनगंज इलाके में पहुंचकर फोर्स की मौजूदगी में पांच घरों को एक-एक करके सील कर दिया. पुलिस के मुताबिक मुजफ्फर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध कमाई से बनायी गई इसकी संपत्ति को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सील कर दिया.
इस दौरान मौके पर ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों की भीड़ जुटी तो एसएसपी ने माइक लेकर भीड़ को अच्छे कार्य करने की नसीहत दी. प्रयागराज के कौड़ियाहार इलाके में पिछले साल हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जेल में बंद माफिया मोहम्मद मुजफ्फर ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले मुजफ्फर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी अजय कुमार (SSP Ajay Kumar) के मुताबिक मुजफ्फर गो तश्करी का अवैध कारोबार सालों से करता आ रहा है. इसी काली कमाई के जरिये उसने अकूत संपत्ति बना ली है. मुजफ्फर के खिलाफ धूमनगंज समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
इसमें गैंगस्टर एक्ट का केस भी दर्ज है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच पड़ताल की है. इसी जांच में पुलिस को मुजफ्फर के द्वारा काली कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों की जानकारी हासिल की है. पुलिस की रिपोर्ट के बाद डीएम ने 14 (1) की कार्रवाई के तहत कुर्की कर संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम मुजफ्फर के पांच घरों को जब्त करते हुए उसे सील कर दिया.