उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद ब्लॉक प्रमुख के अवैध तरीके से बनाये गये 5 घरों को पुलिस ने किया सील

प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के पांच घरों की कुर्की करते हुए सील कर दिया. एसएसपी ने धूमनगंज इलाके में पहुंचकर फोर्स की मौजूदगी में पांच घरों को एक-एक करके सील कर दिया.

etv bharat
5 घरों को पुलिस ने किया सील

By

Published : Apr 13, 2022, 8:47 PM IST

प्रयागराजः जिले की पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के पांच घरों की कुर्की करते हुए सील कर दिया. एसएसपी ने धूमनगंज इलाके में पहुंचकर फोर्स की मौजूदगी में पांच घरों को एक-एक करके सील कर दिया. पुलिस के मुताबिक मुजफ्फर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध कमाई से बनायी गई इसकी संपत्ति को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सील कर दिया.

इस दौरान मौके पर ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों की भीड़ जुटी तो एसएसपी ने माइक लेकर भीड़ को अच्छे कार्य करने की नसीहत दी. प्रयागराज के कौड़ियाहार इलाके में पिछले साल हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जेल में बंद माफिया मोहम्मद मुजफ्फर ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले मुजफ्फर के ऊपर 24 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी अजय कुमार (SSP Ajay Kumar) के मुताबिक मुजफ्फर गो तश्करी का अवैध कारोबार सालों से करता आ रहा है. इसी काली कमाई के जरिये उसने अकूत संपत्ति बना ली है. मुजफ्फर के खिलाफ धूमनगंज समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

5 घरों को पुलिस ने किया सील

इसमें गैंगस्टर एक्ट का केस भी दर्ज है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच पड़ताल की है. इसी जांच में पुलिस को मुजफ्फर के द्वारा काली कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों की जानकारी हासिल की है. पुलिस की रिपोर्ट के बाद डीएम ने 14 (1) की कार्रवाई के तहत कुर्की कर संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम मुजफ्फर के पांच घरों को जब्त करते हुए उसे सील कर दिया.

5 घरों को पुलिस ने किया सील

धूमनगंज थाना पुलिस जिस वक्त गो तश्कर मोहम्मद मुजफ्फर की संपत्तियों को सील कर रही थी. वहां पर उसके समर्थक और मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद एसएसपी ने माइक संभाला और मौके पर जुटी भीड़ को अच्छे काम करने की शिक्षा देने लगे. उन्होंने लोगों को बताया की अच्छे काम करेंगे, ईमानदारी और मेहनत से कमाई करेंगे तो आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. वहीं आप गलत तरीके से कमाई करेंगे तो आपका अंजाम बुरा होगा.

5 घरों को पुलिस ने किया सील

जिसमें न सिर्फ आपकी बल्कि आपके परिवार और रिश्तेदारों का भी अपमान होता है. इसलिए आप लोग अच्छे काम करें और ईमानदारी से कमाई करके तरक्की करें तो आपका और आपके परिवार वालों का मान सम्मान बढ़ेगा.

5 घरों को पुलिस ने किया सील

इसे भी पढ़ें- सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड मामला, कोर्ट के आदेश पर फरार दो आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई

मुजफ्फर ने जेल में बंद रहते हुए ही पिछले साल हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जीत हासिल की है. इसके साथ ही मुजफ्फर ने चुनावी हलफनामें में भी अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी छिपाई थी. जिसको लेकर भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एसएसपी के मुताबिक मुजफ्फर ने अवैध कारोबार कर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने इसके खिलाफ अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details