उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस का ऑपरेशन खुशी अभियान, अपनों से मिलेंगे बिछड़े बच्चे - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस विभाग ने ऑपरेशन खुशी अभियान के माध्यम से बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाने की जिम्मेदारी उठाई है. इसके लिए पुलिस विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रही है.

अभियान की जानकारी देते सीओ तृतीय

By

Published : Sep 17, 2019, 12:34 PM IST

प्रयागराज: ऑपरेशन खुशी के तहत प्रयागराज पुलिस ने बिछड़े हुए बच्चों को अपनों से मिलाने का जिम्मा उठाया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल समेत दो महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है. ऑपरेशन खुशी का उद्देश्य है कि जो बच्चे किसी भी तरह से अपनों तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनको किसी न किसी तरह से उनके अपनों से मिलाया जाए.

ऑपरेशन खुशी अभियान की जानकारी देते सीओ तृतीय.

बिछड़े बच्चों को अपनों से मिलाएगी प्रयागराज पुलिस

  • जिले में ऑपरेशन खुशी अभियान 21 अगस्त से चलाया गया था.
  • अभी तक इस अभियान के तहत पुलिस 11 खोए हुए बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाया जा चुका है.
  • अभियान की बागडोर सीओ तृतीय अमित आनंद ने संभाल रखी है.

इसे भी पढ़ें -...छलक आईं आंखें, जब 10 साल बाद बिछड़े बेटे से मिली मां

इस अभियान का उद्देश्य बिछड़े बच्चों को उनके मां-बाप के पास पहुंचाना है, जो किसी भी कारणवश अनाथालय में चले जाते हैं और अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हो जाते हैं. अब तक इस ऑपरेशन के तहत 11 बच्चों को उनके माता-पिता के पास पहुंचाया जा चुका है.
- अमित आनंद, सीओ तृतीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details