प्रयागराज: जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और घूरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां क्राइम ब्रांच और घूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असलहा बनाने वाले एक कारखाने का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने घेराबंदी करके दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के नाम सुग्रीव और रमेश हैं. फिलहाल दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं दूसरी ओर सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले कुछ लोगों को पकड़ा है.
अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़. उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर 5 बिंदुओं पर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अवैध शराब, अवैध हथियार जैसी कई अन्य चीजों पर पुलिस की नजर है. प्रयागराज के यमुनापार इलाके में इस समय अवैध हथियारों का धंधा जमकर फल फूल रहा है. आगामी पंचायत चुनाव में असलहों की ज्यादा डिमांड होने के कारण यहां पर तमंचा बनाया जा रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस तमंचा फैक्ट्री को चुनाव से पहले ही पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई तमंचे और कारतूस के अलावा असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि आगामी पंचायत चुनाव में इन असलहों का प्रयोग किया जाना था. वहीं दूसरी ओर सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ और गद्दोपुर में एक घर से आईपीएल में सट्टा खिलवा रहे 5 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1 लाख रुपये नगद और एक आई 20 कार, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई एटीएम बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक लंबे समय से यह आईपीएल में सट्टा खिला रहे थे.