प्रयागराज: घूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, घूरपुर थाना क्षेत्र में एक गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद की जाती थी और बाद में उसकी कटिंग करके अलग-अलग हिस्सों में बेचा जाता था. इसके पहले भी जमुनापार के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटनाएं पंजीकृत की गई थी.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने गंगा जमुना ट्रैक्टर गैराज में छापा मारा, तो वहां बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर के पार्ट्स पाए गए. इस दौरान संतोष कुमार गुप्ता नाम के अभियुक्त को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तो वहीं पांच अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
चोरी की गैंग का खुलासा
- पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स को अलग-अलग हिस्सों में बेचनेवाले गैंग का खुलासा किया है.
- घूरपुर थाना क्षेत्र में गैराज की आड़ में चोरी के ट्रैक्टर की खरीद-फरोख्त की जा रही थी.
- ट्रैक्टर के पार्टस की कटिंग करके उसे बेचा जाता था.
- जमुनापार थाना के अलग-अलग थानों में दर्जनों ट्रैक्टरों की चोरी की घटना सामने आई है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराजः एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, प्रधान समेत 5 हिरासत में
इन अभियुक्तों के विरूद्ध कई थानों में अभियोग पंजीकृत है. बरामद किए गए ट्रैक्टर पार्ट्स की कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये बताई जा रही है.