प्रयागराजःसैकड़ों की संख्या में लाल सलाम के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन और अपनी मांगों को लेकर लालापुर थाना इलाके में पहुंचे. थानाध्यक्ष लालापुर ने फौरन इसकी जानकारी एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित को दी.
थाने के घेराव के बाद पुलिस ने लाल सलाम के नज़रबंद नेताओं को छोड़ा - प्रयागराज न्यूज़
प्रयागराज के लालापुर थाना इलाके में किसानों के समर्थन और अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में लाल सलाम के कार्यकर्ता थाने पहुंच गये. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने फौरन एसपी को दी.
अधिकारियों ने समझा कर वापस भेजा घर
एसपी क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक और बारा शंकरगढ़ थाने की फोर्स के साथ वहां पहुंचे. एसपी ने उनको समझाबुझाकर वापस भेज दिया. लाल सलाम कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उनके साथी रामू निषाद, बोदा निषाद को नजरबंद किया गया है. उनको तत्काल रिहा किया जाये. इसके साथ ही बालू खनन, नाव और बोट निकालने की अनुमति प्रदान की जाये. जिससे खनन से जुड़े मजदूरों की रोजी-रोटी चल सके. थानाध्यक्ष लालापुर अमित राय ने आश्वासन दिया कि आपके नेता को छोड़ दिया जायेगा, तब जाकर वे शांत हुए. एसपी ने उन्हें समझाबुझाकर घर वापस भेज दिया. वहीं देर शाम ज्ञापन लेते हुए नजर बंद नेताओं को छोड़ दिया गया.