उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नकली सीमेंट बनाने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा - ultratech cement prayagraj

प्रयागराज में यमुना पार क्षेत्र के शंकरगढ़ लोहगरा निबी और मिश्रा का पुरवा में नकली सीमेंट धड़ले से बेची जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की.

नकली सीमेंट बनाने वालों पर प्रशासन की टीम का शिकंजा
नकली सीमेंट बनाने वालों पर प्रशासन की टीम का शिकंजा

By

Published : Nov 9, 2020, 12:03 PM IST

प्रयागराज: जिले में नकली सीमेंट का धंधा तेजी से बढ़ रहा है. इसी के चलते पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वालों पर नकेल कसी है. पुलिस के मुताबिक, यमुना पार क्षेत्र के शंकरगढ़ लोहगरा निबी और मिश्रा का पुरवा में नकली सीमेंट बनाकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की.

अल्ट्राटेक सीमेंट की हो रही थी अवैध सप्लाई

तहसील बारा के अंतर्गत पावर प्लांट लोहगरा नीबी और मिश्रा के पुरवा में अल्ट्राटेक सीमेंट की अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही थी. मुखबिर की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार और थाना प्रभारी ने ग्राम सभा निबी के लोहगरा बाजार के पंचायत भवन के पीछे राम कैलाश यादव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध तरीके से अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई को रोका और सीमेंट की सारी बोरियां कब्जे में ले ली, लेकिन जानकारी मिलने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए.

हमें नहीं थी इसकी जानकारी

अल्ट्राटेक सीमेंट के मैनेजर हरजीत सिंह का कहना है कि हम लोगों को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि हम लोगों की पीठ के पीछे कोई धंधा कर रहा है. आज जब उप जिलाधिकारी ने हमें इस बात की सूचना दी, तब हमें पता चला कि हमारी कंपनी के कुछ आला अधिकारी भी इस धंधे में मिले हुए हैं. क्षेत्राधिकारी ने बोरियों को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details