उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस की रेड, 11 गिरफ्तार - पुलिस ने 11 को किया गिरफ्तार

प्रयागराज में पुलिस ने एक हुक्का बार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने इस रेड के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हुक्का बार एक रेस्टोरेंट के अंदर चल रहा था.

हुक्का बार में पुलिस की रेड
हुक्का बार में पुलिस की रेड

By

Published : Jan 17, 2021, 7:45 AM IST

प्रयागराज :हाईकोर्ट ने कोविड को देखते हुए हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगाया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुक्का बार के खिलाफ पुलिस काफी सख्त है. पुलिस लगातार अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बारों पर कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, शनिवार को प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के बेथनी कान्वेंट स्कूल के पास चल रहे अलादीन हुक्का रेस्टोरेंट में पुलिस ने रेड की. इस दौरान पुलिस ने हुक्का पीते और हुक्का सर्व करते लड़के और रेस्टोरेंट के लोगों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एक हुक्का पार्लर का वीडियो वायरल होने के बाद नैनी पुलिस ने की. वहीं पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बेथनी कान्वेंट स्कूल के पास अलादीन रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार चल रहा है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में दर्जनों हुक्का और उसमें इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग वेरायटी के फ्लेवर बरामद हुए हैं.

इन 11 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-

1- नावेद अहमद, अरैलमोड नैनी. 2- शुभम सिंह, चकनिरातुल चौफटका. 3- कपिल मुनि, देवघाट पीपलगांव. 4- मनीष प्रजापति, रानीगंज प्रतापगढ़. 5- विकाश पुष्पाकर, गोविन्दपुर. 6- अमन विश्वकर्मा, चांदपुर सलोरी. 7- अभिषेक, सैनी मेजा. 8- आर्यन नागो, चुनार मिर्जापुर. 9- आकाश सिंह, कोटिया हनुमानंगज. 10- सन्तोष मिश्रा, लाखीपुर थाना धम्मौर सुलतानपुर. 11- शुभम सिंह, हनुमानगंज.

प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कोविड-19 महामारी रोकथाम को लेकर वो गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अलादीन रेस्टोरेन्ट के अन्दर बेथनी के पास कुछ लोग हुक्का पी रहे हैं, जिससे महामारी फैलने की पूर्ण सम्भावना है. इस सूचना के बाद देर रात एक बार में दबिश दी गई, जहां से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, महामारी एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details