उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नैनी जेल में छापा, कैदियों के पास से मिले चाकू और रॉड - police raid in central jail prayagraj

जिले के केंद्रीय जेल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान जेल से चाकू, रॉड जैसी तमाम चीजें बरामद हुई. वहीं पुलिस की इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया.

नैनी जेल में पुलिस की छापेमारी.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:28 PM IST

प्रयागराज:जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इसके चलते रविवार को नैनी स्थित केंद्रीय कारागार में पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. पुलिस की इस छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.

नैनी जेल में पुलिस की छापेमारी.

पुलिस ने केंद्रीय जेल में की छापेमारी

  • पिछले कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन को यह सूचना मिल रही थी कि नैनी जेल के अंदर अपराधियों के पास मोबाइल फोन व अन्य उपकरण मौजूद हैं.
  • जिससे वह वहां से रंगदारी और अन्य अपराध कार्य कर रहे हैं.
  • जिसके चलते यहां से हफ्ते भर पहले तीन अपराधियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया था.
  • इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित एडिशनल एसपी की संयुक्त टीम ने नैनी जेल के अंदर ताबड़तोड़ छापेमारी की.
  • सर्च अभियान के दौरान कैदियों के पास से 74 लाइटर, 47 चाकू, आठ सरौता, 21 कैंची, पांच मोबाइल फोन, 17 चिलम, 20 ब्लेड जैसी चीजें बरामद हुई.

जेल के अंदर से हो रहे अपराध की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. जिसमे जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित समान कैदियों के पास से बरामद की गई.

-नागेंद्र सिंह, एसपी, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details