प्रयागराजः सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के शुरुआत के साथ ही प्रयागराज के गंगा के घाटों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. गौरतलब है कि सावन के महीने में हजारों की तादाद में कावड़ यात्रा में कांवड़िया शामिल होते हैं. गंगा घाटों से गंगा का जल लेकर बाबा विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ धाम, महाकालेश्वर की नगरी जाते हैं और जल चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार कांवड़ संगठनों की अपील पर यूपी की सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक लगने की वजह से गंगा के घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि नियमों का पालन हो सके.
प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र स्थित दशाश्वमेध घाट पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है. साथ ही लगातार घाटों पर पहरा दे रही है और पूरी तरह चौकस है. कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए जनहित में एहतियातन यह कदम उठाए गए हैं. बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं. प्रयागराज से लेकर बनारस तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं. इसके चलते कारोबारियों की काफी आय होती है.