प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पुराने शहर के चौक इलाके में लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते नजर आए. आलाधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर कोतवाली पुलिस किनारे खड़े होकर हेलमेट और गाड़ियों की चेकिंग करती रहती है. इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी ना तो लोगों को जागरुक कर रहे और ना ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवा रहे. इस दौरान चौक के बाजार इलाके में एडीजी दौरे पर निकले. उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए कोरोना गाइडलाइन्स के सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी.
'लापरवाही पर हो सख्ती'