उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठानी की शिकायत नहीं सुन रही पुलिस, अभी तक दर्ज नहीं हुआ दहेज उत्पीड़न का केस - Crime News

उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद अब उनकी जेठानी ने भी अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पति समेत परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लेकिन, पुलिस ने अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 5:35 PM IST

प्रयागराज: एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद अब उनकी जेठानी ने भी पुलिस में शिकायत करके ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की है. लेकिन, शिकायत के करीब हफ्ते भर बाद भी प्रयागराज के धूमंगनज थाने की पुलिस ने न तो केस दर्ज किया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कह रही है.

ज्योति मौर्या की तरह से ही पति और ससुराल वालों से परेशान उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने कई दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया है. शुभ्रा का कहना है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी है लेकिन, अभी तक पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है. शुभ्रा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि पुलिस की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

ज्योति मौर्या के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्या ने पति विनोद मौर्या समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने और शारीरिक मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. शुभ्रा की तहरीर पर एसीपी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस शुभ्रा मौर्या की तहरीर की जांच करेगी उसके बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में एक तरफ जहां शुभ्रा मौर्या केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग कर रही है. वहीं आरोपी देवर आलोक मौर्या ने मामले को पारिवारिक विवाद बताया है. इसी के साथ उनका कहना है कि उनके भाई और भाभी के बीच बात चल रही है वो मिलकर विवाद सुलझा लेंगे.

शुभ्रा ने क्या आरोप लगाएःशुभ्रा मौर्या सरकारी शिक्षिका हैं. उनका आरोप है कि विनोद मौर्या और आलोक मौर्या के परिवार के लोगों ने शादी के बाद से उनको स्कॉर्पियो, कैश, जेवर समेत अन्य सामान के लिए प्रताड़ित किया. कई साल तक प्रताड़ना सहने के बाद शुभ्रा की 2015 में शिक्षिका की नौकरी लग गई. इसके बाद उसको लगा कि अब ससुराल वालों का बर्ताव सुधर जाएगा. लेकिन नौकरी लगने के बाद भी ससुराल वालों के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ. बल्कि शुभ्रा के पति द्वारा उनकी तनख्वाह भी ले ली जाती रही. यही नहीं शुभ्रा का यह भी आरोप है कि उसके पति विनोद उसके बैंक से रकम निकाल लेते थे. यही नहीं शुभ्रा का यह भी आरोप है उनके पति विनोद ने उनका एटीएम कार्ड तक अपने कब्जे में रख लिया था.

हफ्ते भर बाद भी नहीं हुई कार्रवाईः शुभ्रा का कहना है कि उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की है. इसी के साथ उन्होंने थानेदार को भी कॉल करके इंसाफ दिलाने के लिए गुहार लगाई है. लेकिन, पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. हालांकि शुभ्रा की शिकायत पर एसीपी वरुण कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लेकिन, 14 जुलाई को की गई शुभ्रा की शिकायत पर एक हफ्ते का समय बीतने के बावजूद अभी तक उनके ससुराल वालों और पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. शुभ्रा ने कहा कि उन्हें शिकायत किए हुए हफ्ते भर हो गए हैं लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी और न ही केस दर्ज किया गया है.

आलोक मौर्या ने बताया पारिवारिक विवादः ज्योति मौर्या के बाद भाभी शुभ्रा मौर्या ने अपने पति के अलावा देवर आलोक मौर्या समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस पर आलोक मौर्या ने कहा कि यह भाई विनोद और भाभी शुभ्रा के बीच का पारिवारिक विवाद है वो आपस में बातचीत करके मामले को सुलझा लेंगे. उनकी जानाकरी में यह नहीं है कि उनके भाई भाभी का विवाद पुलिस तक पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंः ज्योति मौर्या के शिक्षिका से समीक्षा अधिकारी बनने पर आलोक मौर्या ने पूरे स्कूल में बांटी थी मिठाई

Last Updated : Jul 21, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details