उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का लगातार प्रदर्शन

यूपी के प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को प्रदर्शन को देखते हुए पूरे कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. वहीं आक्रोशित छात्रों पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

By

Published : Oct 17, 2019, 3:21 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है. पिछले दो महीने से छात्रसंघ पदाधिकारियों ने छात्र परिषद का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. छात्र परिषद चुनाव के नामांकन के एक दिन पहले भी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. हजारों की संख्या में छात्रों ने पूरे कैंपस में घूमकर छात्रसंघ बहाली की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.


प्रदर्शनकारियों के ऊपर किया गया बल का प्रयोग

  • छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों ने प्रदरर्शन किया.
  • प्रदर्शन को देखते हुए पूरे कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए.
  • प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया.
  • इतने में कुछ छात्रों ने पुलिस फोर्स के ऊपर पथराव किया.
  • इससे पूरे कैंपस में भगदड़ का माहौल बन गया.
  • आक्रोशित छात्रों और वर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर कर्नलगंज थाना भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: छात्र परिषद का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई झड़प

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ छात्रसंघ बहाली को लेकर है. जिला प्रशासन छात्रों के आवाजों को दबाने का काम कर रही है. जब तक छात्रसंघ बहाली नहीं होगी तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details