उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के फरार बेटों की तलाश में जुटी CBI-UPSTF, नहीं मिली अब तक सफलता - Bahubali Ateeq Ahmed son absconding

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे उमर और अली की तलाश में सीबीआई से लेकर यूपीएसटीएफ तक लगी हुई है. लेकिन अभी तक दोनों पुलिस से गिरफ्त से फरार हैं.

ETV BHARAT
बाहुबली के फरार बेटे

By

Published : Jul 26, 2022, 8:44 PM IST

प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के दो बेटे इन दिनों पुलिस से फरार चल रहे हैं. इन दोनों के ऊपर 2 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. बड़े बेटे उमर की तलाश में सीबीआई से लेकर यूपी एसटीएफ तक लगी हुई है, तो छोटे बेटे अली अहमद को प्रयागराज की पुलिस और एसटीएफ तलाश रही है. लेकिन अब तक पुलिस टीम के हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी है.

उमर पर सीबीआई ने दो लाख का घोषित किया है इनाम
अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के खिलाफ लखनऊ के बिल्डर ने अपहरण करके देवरिया ले जाने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जेल में बंद रहने के बावजूद अतीक अहमद ने उसकी पिटाई कराई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था और जेल के अफसरों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई. इस मामले में अतीक अहमद को देवरिया से बरेली जेल भेज दिया गया था और बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. इसी के चलते सीबीआई ने उमर की तलाश शुरूर की और उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. लेकिन अभी तक सीबीआई उमर का पता नहीं लगा पाई है.

अतीक अहमद के दोनों बेटो की तलाश में जुटी टीमें

यह भी पढ़ें-यूपी में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 9 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

छोटे बेटे पर कब क्यों दर्ज हुआ मुकदमा
31 दिसंबर को करेली इलाके में एक जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें अतीक अहमद के बेटे अली के साथ रहने वाले दो लड़के पकड़े गए. पकड़े गए अली के साथियों के कब्जे से लग्जरी गाड़ी और तमंचा भी बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस मामले में पीड़ित ने अतीक अहमद के छोटे बेटे पर भी आरोप लगाया था कि उसने मारपीट की और धमकाया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जेल में बंद अतीक अहमद ने मोबाइल पर बात की और जमीन अपने नाम करने को कहा. यहीं नहीं अतीक अहमद के नाम पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया, जिसके बाद पुलिस ने अतीक अहमद और उसके बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी के बाद से प्रयागराज की पुलिस और एसटीएफ ने अली के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया और उसकी तलाश में जुट गई.

पुलिस और एसटीएफ हवा में चला रही है तीर
बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर को सीबीआई के साथ ही पुलिस और एसटीएफ टीम पिछले दो साल से तलाश कर रही हैं. अभी हाल ही में एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल जाकर दबिश दी थी. लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही अतीक के दोनों बेटे वहां से फरार हो चुके थे. ऐसे में एक सवाल यह भी उठने लगा है कि एसटीएफ के छापे की भनक कैसे अतीक के बेटों तक पहुंच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details