प्रयागराज : बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले इंजीयरिंग के छात्र का पाकिस्तान और माफिया अतीक अहमद से कनेक्शन जुड़ सकता है. क्योंकि अभी तक उससे हुई जांच एजेंसियों की पूछताछ में पता चला है कि लॉरेब हाशमी पाकिस्तानी मौलानाओं के भाषण सुनता था, जेहादी वीडियो देखता था. वहीं अप्रैल में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की घटना से वह काफी क्षुब्ध हो गया था. इधर बीते कुछ दिनों से बस कंडक्टर से उसकी अनबन चल रही थी और शुक्रवार को उनके बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद उसने चापड़ निकालकर सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इसके बाद भागते समय वीडियो बनाया. साथ ही इस्लाम को लेकर गुस्ताख़ी करने वालों को चेतावनी देने के लिए इसे वायरल किया था.
शुक्रवार की रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे लॉरेब हाशमी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं.उसने बताया कि वह इंजीनियरिंग के छात्र से क्यों जेहादी बन गया और कट्टरपंथियों की तरह बस कंडक्टर की गर्दन काटने का प्रयास किया. घटना के बाद चेतावनी देने के लिए वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
पाकिस्तानी मौलानाओं का वीडियो देखने की मिली जानकारी
दो दिन से पुलिस कस्टडी में अस्पताल में इलाज करवा रहे इंजीनियरिंग छात्र से पुलिस और एटीएस के साथ ही अन्य जांच एजेंसियों ने भी पूछताछ की है. अभी तक की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि लॉरेब पाकिस्तानी मौलानाओं और इस्लामिक स्कॉलर के भाषण सुनता और यूट्यूब पर देखता था. यही नहीं, यह भी पता चला है कि वह माफिया अतीक को कौम का मददगार मानता था. अप्रैल में अतीक और अशरफ की हत्या की घटना ने उसको झकझोर दिया था. जिसके बाद उसके अंदर जेहाद करने की इच्छा जागने लगी. इसी बीच बस कंडक्टर से किराए के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद उसने उसे सबक सिखाने और सभी को संदेश देने की ठान ली थी.
अतीक-अशरफ की तरह पगड़ी पहनकर गया था हमला करने