प्रयागराज: बाहुबली नेता और यूपी सरकार की तरफ से घोषित माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कई नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अतीक का बेटा घटना के बाद से फरार है.
गौरतलब है कि फरवरी माह में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने अली को एनकाउंटर में मारे जाने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन अभी तक न तो पुलिस अली तक पहुंच सकी है और न ही अली ने न्यायालय में अपने आपको पेश किया है. आईजी रेंज राकेश सिंह की तरफ से इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं इससे पहले अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद पर सीबीआई ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उमर पर इनाम घोषित किए हुए करीब दो साल बीतने को हैं. लेकिन आज तक सीबीआई उस तक नहीं पहुंच सकी है.