ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के बेटे पर दोगुना हुआ इनाम, 25 से अब 50 हजार का वांटेड बना अली अहमद - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज

etv bharat
माफिया अतीक अहमद के बेटे की दोगुनी हुई इनाम की धनराशि
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 11:55 AM IST

09:06 April 13

प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है.

in article image
पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट

प्रयागराज: बाहुबली नेता और यूपी सरकार की तरफ से घोषित माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रयागराज पुलिस ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर इनाम की राशि बढ़ा दी है. अली पर घोषित इनाम की धनराशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है. अली पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में कई नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अतीक का बेटा घटना के बाद से फरार है.

गौरतलब है कि फरवरी माह में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही पुलिस ने अली को एनकाउंटर में मारे जाने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन अभी तक न तो पुलिस अली तक पहुंच सकी है और न ही अली ने न्यायालय में अपने आपको पेश किया है. आईजी रेंज राकेश सिंह की तरफ से इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं इससे पहले अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद पर सीबीआई ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उमर पर इनाम घोषित किए हुए करीब दो साल बीतने को हैं. लेकिन आज तक सीबीआई उस तक नहीं पहुंच सकी है.

यह भी पढ़ें-High Court ने कहा - जेल में लंबे समय तक बंद रहने से जमानत नहीं मिल जाती...

बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. पुलिस उसके फरार बेटे अली अहमद की तलाश में जुटी है. अतीक के छोटे बेटे अली पर प्रयागराज के करेली में प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और धमकाने के साथ ही मारपीट व हमले के आरोप हैं. इस मामले में दिसंबर 2021 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें माफिया अतीक अहमद समेत कई अन्य आरोपी हैं.

वहीं अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर साल 2018 में लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पीटने का आरोप हैं. सीबीआई को करीब तीन सालों से उमर की तलाश है. फिलहाल अतीक के दोनों बेटे फरार चल रहे हैं और भारी-भरकम इनाम घोषित करने के बाद भी पुलिस व सीबीआई के हाथ खाली हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 13, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details