प्रयागराज: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इस कारण पुलिस कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाली दुकानों और शोरूमों को बंद करवा रही है. एसपी सिटी ने चेतावनी दी है कि जो भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर के बाजारों का पुलिस की अलग-अलग टीम ने निरीक्षण किया. इसके बाद सिविल लाइंस, कर्नलगंज, कोतवाली इलाके में 19 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइंस में स्थित एक मेगा मार्ट में भीड़ को देखते हुए उसे बंद करवा दिया गया. पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में रविवार देर रात अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान मार्ट में क्षमता से अधिक भीड़ जुटी थी और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही थीं. इसके साथ ही कई लोग बिना मास्क के बिना थे. इसके बाद पुलिस ने मार्ट के अंदर से सभी ग्राहकों को निकालकर उसे बंद करवा दिया. ऐसे ही नोटिस जारी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 18 और संस्थानों पर भी कार्रवाई की गई है.