उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कस रही थी चोरों पर शिकंजा, हो गया हत्या का खुलासा - प्रयागराज मर्डर का खुलासा

प्रयागराज में पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा तो उसमें एक डेढ़ साल पहले हुई हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर चोरों ने पूरी घटना पुलिस को बताई.

हत्या का हुआ खुलासा
हत्या का हुआ खुलासा

By

Published : Mar 11, 2021, 4:11 PM IST

प्रयागराज:कौंधियारा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की कई घटनाएं हुई हैं. इसको लेकर जगनबी नेवारी गांव में डेरा डाले बंजारों के ठिकाने पर छापेमारी कर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी में उनके पास से चोरी के मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ के दौरान इन बंजारों ने दंपति की हत्या का भी खुलासा किया है.


यह भी पढ़ें:पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के खाने का बदलेगा टेस्ट, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल होगा नया ठिकाना

हत्या का हुआ खुलासा

थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी गांव निवासी संतोष कुमार और उसकी पत्नी सीमा की हत्या डेढ़ साल पहले की गई थी. अभी तक उनकी हत्या की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया था. पुलिस ने बंजारों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया तो इस हत्याकांड का भी खुलासा हो गया. बिहार, औरंगाबाद और मिर्जापुर के रहने वाले इन बंजारों ने हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी और हत्या के आरोप में गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के पांच सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण, नगदी, चापड़ और पेचकस बरामद किया गया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि इन बंजारों के ठिकानों पर छापेमारी करके जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि 8 अगस्त 2019 को राजकुमार अपने कई साथियों के साथ संतोष कुमार के घर चोरी करने गया था. संतोष को चोरी की जानकारी हो गई तो सभी ने मिलकर संतोष और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद ये लोग बिहार चले गए थे. कुछ महीने पहले पूरा गिरोह फिर प्रयागराज यमुना पार इलाके में आया और चोरी करने लगा. हत्या का जुर्म कबूल करने पर इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details