प्रयागराज: जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार दो लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस जवाबी मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों ने अक्टूबर में जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर संचालक को तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में उस लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया और सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ तो जिले की पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी.
प्रयागराज में अक्टूबर में मांडा थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर की रात को इन्हीं दोनों बदमाशों ने जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर तमंचे के बल पर संचालक को लूट लिया था. लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त इन दोनों ने उसके कैश काउंटर के अंदर रखे एक एक नोट को निकाल लिया था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार आधी रात को पुलिस को सूचना मिली कि आज भी लुटेरे वारदात को अंजाम देने जाने वाले हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पुलिस ने नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी. उसी दौरान मांडा से कोरांव जाने वाली सड़क पर सामने से आ रही बाइक को पुलिस वालों ने रोकना चाहा तो वो भागने लगे.