उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल - प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़

प्रयागराज में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई. दोनों बदमाशों ने अक्टूबर में जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

बदमाश घायल
बदमाश घायल

By

Published : Nov 3, 2022, 9:00 AM IST

प्रयागराज: जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार दो लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस जवाबी मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों ने अक्टूबर में जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर संचालक को तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बाद में उस लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया और सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ तो जिले की पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी.

प्रयागराज में अक्टूबर में मांडा थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर की रात को इन्हीं दोनों बदमाशों ने जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर तमंचे के बल पर संचालक को लूट लिया था. लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त इन दोनों ने उसके कैश काउंटर के अंदर रखे एक एक नोट को निकाल लिया था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार आधी रात को पुलिस को सूचना मिली कि आज भी लुटेरे वारदात को अंजाम देने जाने वाले हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पुलिस ने नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी. उसी दौरान मांडा से कोरांव जाने वाली सड़क पर सामने से आ रही बाइक को पुलिस वालों ने रोकना चाहा तो वो भागने लगे.

यह भी पढ़ें:देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 युवक और युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछा किया तो बदमाशों की तरफ से पुलिस वालों पर फायरिंग की जाने लगी. इसके बाद अपना बचाव करते हुए पुलिस वालों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो बाइक से गिर पड़े. पुलिस वालों ने उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों वहीं शातिर लुटेरे हैं, जिन्होंने पिछले महीने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाशों में एक का नाम सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी है, जबकि दूसरे का नाम मोनू भारतीया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस को लूटे गए पैसों में से 34 हजार 500 रुपये कैश बरामद हुए हैं. इसके साथ ही उनके पास से दो तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details