प्रयागराज :हंडिया कोतवाली क्षेत्र में 25 दिसंबर को गला रेंतकर हुई युवती की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी किशोर शिव कुमार पाल व उसके जीजा दीपचंद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी शिव कुमार रहीमानपुर झूसी गांव व दीपचंद पाल बरौना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.
बता दें कि 25 दिसंबर की रात को हंडिया कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक युवती की गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद युवती का शव 26 दिसंबर की सुबह गांव के बाहर एक बाग में मिला था.
शव मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इस घटना का खुलासा करने के लिए हंडिया पुलिस, गंगा पार एसओजी, सर्विलांस टीम, फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम को लगाया गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया.