उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: इस देश जाना चाहता था नौकर, मालिक से लूटे थे एक लाख 32 हजार - prayagraj latest news

यूपी के प्रयागराज में दो नवंबर को कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. आरोपी 8 वर्ष से व्यापारी की दुकान पर काम करता आ रहा था. वह सऊदी अरब जाने के वास्ते व्यापारी से लूटकर रकम एकत्र करना चाह रहा था.

prayagraj news
कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार.

By

Published : Nov 4, 2020, 5:49 AM IST

प्रयागराज: अतरसुइया थाना क्षेत्र में 2 नवंबर को दिन दहाड़े कपड़ा व्यवसायी से एक लाख 32 हजार रुपये की लूट की गई थी. पीड़ित व्यापारी की निशानदेही पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी के यहां काम करने वाले नौकरों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. पुलिस को मिले सुराग के आधार पर आरोपियों को जिले के बेली गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

नौकर ने मालिक से लूटे थे एक लाख 32 हजार
पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. लूट का मास्टरमाइंड कपड़ा व्यवसायी के यहां करीब 8 साल से काम करता आ रहा था. आरोपी नौकर दानिश अपने दो दोस्तों की मदद से लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी नौकर दानिश ने बताया वो ज्यादा पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब जाना चाहता था, लेकिन वीजा के लिए उसके पास उतने पैसे नहीं थे. पासपोर्ट बनकर तैयार था. लिहाजा उसने दुकान के सेल्समैन की रेकी कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दानिश और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए पैसों में से एक लाख रुपये से बरामद कर लिए गए हैं. शेष राशि बहुत जल्द बरामद कर ली जाएगी. फिलहाल तीनों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details