प्रयागराज: जिले में अवैध हथियारों का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से, चोरी छिपे बडे़ पैमाने पर असलहों का कारोबार करने मे लगे हुए हैं. जिले की शंकरगढ़ पुलिस ने बिहरियां इटवां में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
प्रयागराज : अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार - Prayagraj news
प्रयागराज में शंकरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
अवैध हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
अवैध असलहे की फैक्ट्री से कई निर्मित और अर्द्धनिर्मित असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मौके से असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए लोगों के नाम नाई पुत्र इब्राहिम और अन्सार पुत्र गुलजार निवासी बिहरिया है. आरोपी यहां पर असलहों को बना कर मध्य प्रदेश में भी बेचा करते थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.